Read in App

Daily Insider Desk
• Wed, 13 Jul 2022 9:11 pm IST


नवागत जुडिशल मजिस्ट्रेट विजय शंकर गौतम का बहेड़ी पहुंचने पर जोरदार स्वागत

बरेली: बहेड़ी बार एसोसिएशन बहेड़ी के अधिवक्ताओं ने नए जुडिशल मजिस्ट्रेट विजय शंकर गौतम का  फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। वही बहेड़ी  से ट्रांसफर हुई मजिस्ट्रेट प्रियंका अंजोर को उपहार देकर दी विदाई। नवागत जज साहब विजय शंकर गौतम ने कहा बार और बेंच का तालमेल बना रहे। इस दौरान बहेड़ी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह भदोरिया, एडवोकेट महासचिव जैन पाल गंगवार, एडवोकेट कोषाध्यक्ष खड़क सिंह, एडवोकेट ठाकुर रन सिंह, एडवोकेट वीरेंद्र प्रजापति, एडवोकेट केसर गंगवार, एडवोकेट धर्मपाल जाटव, एडवोकेट जगदीश गुर्जर, एडवोकेट रीतराम मौर्य, एडवोकेट कृष्ण अवतार शर्मा, एडवोकेट ठाकुर कमल सिंह, एडवोकेट दीपचंद पांडे, एडवोकेट हरीश गंगवार, एडवोकेट डीएल गौतम, एडवोकेट इंद्रेश कुमारी, एडवोकेट एलबी दिवाकर, एडवोकेट हर्षित महाजन, एडवोकेट सीएम सक्सेना, एडवोकेट बलदेव सिंह सिंधु, एडवोकेट मनदीप सिंह, एडवोकेट मान सिंह, गौतम एडवोकेट सतपाल गौतम, एडवोकेट शिव शंकर कश्यप, एडवोकेट रविंद्र कश्यप, एडवोकेट अरविंद कश्यप, एडवोकेट अनिल बाबू, एडवोकेट अंसार सहा, एडवोकेट विजय मौर्य, एडवोकेट मुजस्सम अली खान, एडवोकेट महफूज, एडवोकेट शकील गुरु, एडवोकेट आरिफ, एडवोकेट सूरजपाल सागर, एडवोकेट महेश सागर, एडवोकेट सूरज पाल गंगवार, एडवोकेट श्यामाचरण गंगवार, एडवोकेट अमरजीत, एडवोकेट केंद्र पाल ठाकुर मौजूद थे।