Read in App

Daily Insider Desk
• Sat, 18 Mar 2023 9:15 pm IST


फतेहगंज पश्चिमी के सैकड़ों घरों की बिजली रही बाधित

बरेली: फतेहगंज पश्चिमी में बिजली कर्मियों की हड़ताल का असर दिखना शुरू हो गया है। शनिवार को कई मोहल्लों की बिजली बाधित रही। वहीं बिजली बिल भी जमा नहीं हो सके। कस्बे में लगे दो ट्रांसफॉर्म से फेस उड़ने से चार मोहल्लों की बिजली बाधित रही। फतेहगंज पश्चिमी में भी बिजली कर्मियों की हड़ताल का असर दिखने लगा है। शुक्रवार को कस्बे में चौकी के सामने और तबेला के पास लगे ट्रांसफॉर्म से फेस उड़ने के कारण मोहल्ला अंसारी पूर्वी ,पश्चिमी, उत्तरी, मोहल्ला माली नई बस्ती सहित सैकड़ों घरों की बिजली गुल हो गई है।हड़ताल के चलते कर्मचारी लाइन सही नहीं कर रहे हैं। यहां लगातार जनता विद्युत आपूर्ति को लेकर शिकायत कर रही है। लेकिन उनकी किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हो पा रही है। लिहाजा लोग पीने के पानी और लाइट न होने के चलते विभिन्न प्रकार की समस्याओं से गुजर रहे हैं। कोई विवाद न हो इस लिए बिजली घर पर पुलिस तैनात है।