Read in App

Daily Insider Desk
• Fri, 15 Jul 2022 3:33 pm IST

जन-समस्या

सपा नेता ने की भदोही रजवाहा में पानी छोड़ने की मांग

भदोही: बरसात न होने से किसान जहां परेशान हैं वही नहरें भी सूखी पड़ी हैं।समाजवादी पार्टी के जिला सचिव पूर्व सभासद राजकुमार यादव ने नहर विभाग के अधिशासी अभियंता पुष्पेन्द्र सिंह से मिलकर भदोही रजवाहा में पानी छोड़ने की मांग की। कहा कि दुर्गागंज से होकर सुरियावां होते हुए भदोही पिपरीस से होकर जाने वाले रजवाहा में जल्द पानी छोड़ने की मांग करते हुए कहा कि इस समय धान की नर्सरी तैयार हो चुकी है और बारिस न होने से देश के अन्नदाता परेशान है। कई हजार बिगहा खेत खाली रह जाएंगे जिससे किसानों व पशुओं के लिए भुखमरी की समस्या पैदा हो सकती है। पत्र को देखते हुए अधिशासी अभियंता ने अपने उच्च अधिकारियों से बात करके कहा कि जल्द जल्द एक दो दिन में भदोही रजवाहा नहर में पानी छोड़ दिया जाएगा।