बस्ती: शनिवार को वन विभाग में संविदा पर कार्यरत श्रमिक वन वाचरों ने उपश्रमायुक्त श्रम कार्यालय पहुंचकर वेतन भुगतान न होने और नियम विरुद्ध नये लोगों की भर्ती रोके जाने का मुद्दा उठाया। धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पहुंचे संविदा कर्मियों ने बताया कि उन्हें मानदेय नहीं मिल पा रहा है उल्टे नये लोगों को भर्ती किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में पूर्व में भी अनेक शिकायत की गई किन्तु उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। मानदेय भुगतान दिलाये जाने की मांग को लेकर उपश्रमायुक्त श्रम कार्यालय पहुंचे वन विभाग के संविदाकर्मियों में मुख्य रूप से दिलीप कुमार, दीनानाथ, प्रमोद कुमार, संत कुमार, तुलसीराम, लवकुश, राम अजोर, रामफेर, पंचम, सुखराम, जियाउल्लाह, राम अजोर, कल्लू, भोला, नरेन्द्र, रामफेर आदि शामिल रहे।