Read in App

Daily Insider Desk
• Sun, 17 Jul 2022 8:33 am IST

अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन में मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त, 8 लोग लापता

यूक्रेन स्थित एयर कैरियर का एक मालवाहक विमान बीती देर रात उत्तरी ग्रीस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ग्रीस के नागरिक उड्डयन अधिकारियों के मुताबिक, विमान में 8 लोग सवार थे। 

पायलट ने इंजन में खराबी के कारण आपात लैंडिंग का अनुरोध किया था। लेकिन अचानक विमान का सिग्नल खो गया और हादसे का शिकार हो गया। स्टेट टीवी ईआरटी ने बताया कि, विमान एक यूक्रेनी कंपनी के स्वामित्व वाला एंटोनोव ए -12 था, जो सर्बिया से जॉर्डन के लिए उड़ान पर था।

वहीं दुर्घटना के बाद आग को बुझाने के लिए 15 दमकलकर्मियों और 7 इंजनों को तैनात किया गया। और भी बचावकर्मियों को भेजा गया है। फिलहाल विशेष आपदा प्रतिक्रिया इकाई घटनास्थल की जांच कर रही है। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि, हम कार्गो को खतरनाक सामग्री मान रहे हैं।