बरेली: सरकार द्वारा 35 करोड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम 2022-23 का आयोजन एक से 7 जुलाई तक किया गया। इसी क्रम में संस्था के प्राचार्य एवं अधीक्षक प्रो. डीके. मौर्य के निर्देशन में संस्था की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा ग्राम भंडसार, सांगलपुर, टियुलिया, जटऊपट्टी में हरित वन महोत्सव को जोर-शोर से मनाया गया। संस्था द्वारा कुल 2550 पौधे लगाए गए, जिनमें महानिम्ब, जामुन, इमली, अमरूद, आंवला, यूकेलिप्टस आदि थे।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने संस्था के स्वयं सेवक और
सेविकाओं द्वारा वृक्ष लगाए जाने पर उनका उत्साहवर्धन किया। वृक्षारोपण अधिकारी डॉ.
रिंकी जाटव ने भी पर्यावरण को साफ रखने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रेम प्रकाश गंगवार ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए
वृक्षारोपण को आवश्यक बताया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्रवक्ता और
ग्रामीण उपस्थित रहे।