हलिया: मिर्जापुर जनपद के हलिया थानाक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को सुबह बड़का मोड़ के पास गुजरात से ओबरा पावर प्लांट जाते समय क्रेन का ब्रेक फेल हो गया। इससे क्रेन आगे चल रहे कंटेनर में टक्कर मार दिया। इससे वह औरंगाबाद से टैंपो लाद कर पटना जा रहा एक कंटेनर से भिड़ गया। वह कंटेनर बड़ौदा से वाराणसी रेलवे का सामान ले कर जा रहा था। इस हादसे में तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वही चालकों को मामूली चोट आई। मौके पर पहुचे चौकी इंचार्ज राम बहादुर राय ने वाहनो को सडक के किनारे कराते हुए चालकों का उपचार न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ड्रमंडगंज मे कराया। इनमे इनमें गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी चालक रामदेव 45 वर्ष, औरंगाबाद निवासी चालक संजय सिंह 42 वर्ष व प्रतापगढ़ जिले के निवासी चालक अंकित कुमार 24 वर्ष को मामुली चोटे आई है।