अंबेडकरनगरः डीएम सैमुअल पॉल एन ने विकासखंड अकबरपुर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बेवाना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बालिका छात्रा आवास के विभिन्न कमरों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान छात्रावास में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक-ठाक पाई गई। वहीं पानी पीने का आरओ खराब पाया गया, जिस पर डीएम ने कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल ठीक कराने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया गया।