कानपुर देहातः उत्तर प्रदेश में दोबारा सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद भूमाफियाओं के कब्जे पर बाबा का बुलडोजर जल्द चलने वाला है। जिसको लेकर कानपुर देहात में फिर से भू-माफियाओं पर कार्रवाई करने की तैयारी जिला प्रशासन कर रहा है। इस बार तहसील स्तर पर भी भू-माफियाओं की कब्जे वाली जमीन पर प्रशासन की नजर टेढ़ी हो चुकी है।
जिला प्रशासन की तरफ से तहसील स्तर पर अवैध कब्जेदारों की सूची बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सूची तैयार होते ही भू माफियाओं पर केस दर्ज कर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को ढहाया जाएगा।
प्रशासनिक सूत्रों की माने तो जिला प्रशासन की तरफ से सभी एसडीएम को निर्देश दिया गया है कि अपनी-अपनी तहसील में सरकारी जमीनों को चिन्हित करें और तहसील स्तर पर भूमाफियाओं की सूची तैयार करें।