लखनऊ। सीजी सिटी और सुशांत गोल्फ सिटी समेत आसपास के इलाकों में रहने वाली बड़ी आबादी को जल्द ही ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलगी। इसके लिए सुल्तानपुर रोड और अंसल की सर्विस रोड को सुदृढ़ करने के साथ ही ट्रैफिक की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने का कार्य किया जाएगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने शुक्रवार को यहां के विभिन्न इलाकों का दौरा करके इसका रोडमैप तैयार कराया। उन्होंने एलडीए, एनएचएआई और मेसर्स अंसल के अधिकारियों को जल्द ही इसके अनुरुप कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
एलडीए उपाध्यक्ष
अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि सीजी सिटी (चक गंजरिया) और सुशांत गोल्फ सिटी की सुल्तानपुर
रोड और शहीद पथ से सुगम ट्रैफिक कनेक्टिविटी देने के उद्देश्य से आज इन इलाकों का निरीक्षण
किया गया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि एचसीएल सिटी के पास 45 मीटर चौड़े मार्ग
और सुल्तानपुर रोड के जंक्शन पर स्थित डिवाइडर कट सड़क दुर्घटना के लिहाज से बेहद संवेदनशील
है। इसके मद्देनजर एनएचएआई और प्राधिकरण के अभियंताओं को तत्काल प्रभाव से इसके स्थान
और आकार में आंशिक संशोधन करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण में यह भी देखा गया कि
सुल्तानपुर रोड पर सीजी सिटी से शहीद पथ को जाने वाली सर्विस रोड सुशांत गोल्फ सिटी
तक निर्मित है। लेकिन, यह सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण क्रियाशील नहीं है। ऐसे में
वाहन चालकों द्वारा सुल्तानपुर रोड पर ट्रैफिक के विपरीत दिशा में आवागमन किया जाता
है। उपाध्यक्ष ने इस सर्विस रोड को एक महीने के अंदर बनाने के निर्देश दिए। इसके अलावा
इसी सर्विस रोड के आगे मेसर्स अंसल की योजना के पास सर्विस रोड नहीं बनी है। उपाध्यक्ष
ने अंसल के अधिकारियों को उनके हिस्से वाली इस सर्विस रोड को तुरंत बनाने के निर्देश
दिए। निरीक्षण में पाया गया कि सुल्तानपुर रोड पर मेसर्स अंसल के स्वीकृत ले-आउट में
दर्शित व्यवसायिक भूखण्डों के बीच 18 मीटर रोड, 12 मीटर रोड और खुला स्थान पूरी तरह
विकसित नहीं है। उपाध्यक्ष ने यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से इन मार्गों को
सुल्तानपुर रोड से मिलाने के निर्देश दिए। साथ ही इस कार्य को एक महीने के अंदर पूरा
करने का अल्टीमेटम दिया।
इसके अलावा उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने सुल्तानपुर रोड एवं शहीद पथ पर स्थित अहिमामऊ जंक्शन पर कानपुर रोड से लखनऊ शहर को जाने वाले मार्ग से स्लिप रोड बनाने के लिए कहा। उन्होंने इसके लिए विस्तृत सर्वे कराकर एक हफ्ते में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने सीजी सिटी व अंसल की योजना को जोड़ने वाली सड़क और कैंसर इंस्टीट्यूट के पास की क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इस क्रम में उपाध्यक्ष ने शहीद पथ पर सुशांत गोल्फ सिटी में बेस्ट प्राइज के पास स्थित जंक्शन की री-डिजाइनिंग किए जाने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य नगर नियोजक नितिन मित्तल, एनएचएआई के परियोजना निदेशक एन.एन. गिरी, अधिशासी अभियंता अवनीन्द्र सिंह, सहायक अभियंता अजय गोयल, राजकुमार व मेसर्स अंसल के प्रतिनिधि मौजूद रहे।