लखनऊ: विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत गुरुवार को जिलाधिकारी
सूर्यपाल गंगवार के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल की
अध्यक्षता में संचारी रोग नियन्त्रण अभियान की समीक्षा बैठक हुई। इसके साथ ही 20
जुलाई को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों को लेकर भी चर्चा
हुई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अभी तक संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के
तहत की गई गतिविधियों की समीक्षा की और 16 जुलाई से शुरू होने वाले दस्तक अभियान
की तैयारियों का जायजा लिया।
सीएमओ ने लिया तैयारियों का जायजा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सभी समन्वित विभाग माइक्रोप्लान के अनुसार गतिविधियों को संपादित करें। दस्तक अभियान के तहत आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर क्षय रोग के लक्षणयुक्त व्यक्तियों एवं कुपोषित बच्चों की जो सूची बनाई है उसके आगे की जो कार्यविधि है उसका अनुपालन करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि 20 जुलाई को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस आयोजित होगा। इसके तहत एक से 19 साल के बच्चों को पेट के कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी। जो बच्चे किन्हीं कारणों से उस दिन दवा खाने से वंचित रह जाएंगे उन्हें दवा खिलाने के लिए 25 से 27 जुलाई तक मॉप अप राउंड चलाया जाएगा।