Read in App

Daily Insider Desk
• Wed, 13 Jul 2022 7:46 pm IST

इंटरव्यू

लखनऊ पुलिस की इस रणनीति के आगे पानी मांगते नजर आएंगे साइबर अपराधी

लखनऊ: लखनऊ पुलिस अपराधियों के विरुद्ध अभियान चला अपनी कार्यवाही लगातार आगे बढ़ा रही है। इसके साथ ही पुलिस विभाग इनदिनों लगातार बढ़ रहे साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए भी सेल को मजबूत कर रही है। वर्तमान में अपराधी घटनाओं को अंजाम देने के लिए लोगों को ऑनलाइन भी कई तरीकों से अपना निशाना बना रहे हैं। इसी क्रम में अपराधियों के विरुद्ध ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल रही कामयाबियों को लेकर डीसीपी हेडक्वार्टर रईस अख्तर ने Daily Insider की टीम से बातचीत की। उन्होंने कहा कि साल 2020 में लखनऊ में कमिश्नरेट लागू करने के साथ ही अपराधियों के विरुद्ध कई अभियानों की शुरुआत की गई थी। कमिश्नरेट में पुलिस की ताकत को कई गुना बढाया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे लखनऊ को 5 जोन में बांटा गया है, जिनमें अलग-अलग पुलिस अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। और लोगों की शिकायतों पर कार्यवाही भी की जा रही है।

साइबर अपराधियों से रहे सावधान

उन्होंने बताया कि इन दिनों अपराधी सबसे ज्यादा ऑनलाइन तरीके से फ्रॉड कर रहे हैं। और इसको रोकने के लिए लखनऊ साइबर सेल को लगातार मजबूत किया जा रहा है। कई मामलों में हमें बड़ी कामयाबी मिली है और लगातार हम साइबर क्राइम की जड़ तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा साइबर अपराध को रोकने के लिए लोगों को खुद जागरूक होने की जरूरत है। लोग जब तक भरोसा ना हो तब तक कहीं भी ऑनलाइन पेमेंट ना करें। अपनी जानकारी किसी अजनबी को साझा करने के नतीजे कई बार काफी बुरे होते हैं। उन्होंने कहा वर्तमान में लखनऊ पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही हैं। और इसके साथ ही साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए सेल को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोई भी समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सके। और इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की शिकायत के लिए आम जनमानस की सुनवाई पुलिस विभाग में 24 की जाएगी।