Read in App

Daily Insider Desk
• Sat, 18 Mar 2023 2:39 pm IST


मौलाना तौक़ीर रज़ा पर मुरादाबाद में दर्ज मुक़दमें वापस लिए जाएं -बज़्म-ए-ग़ौस-ए-आज़म

बरेली: बज़्म-ए-ग़ौस-ए-आज़म के राष्ट्रीय सचिव तमहीद‌ यूसुफज़ई पठान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल कलक्ट्रेट पहुंच कर डीजीपी को सम्बोधित ज्ञापन ज़िलाधिकारी बरेली को दिया सौंपा। जिसमें मांग की गई कि मौलाना तौक़ीर रज़ा ख़ान पर मुरादाबाद में जो मुकदमे दर्ज किए गए हैं उनको जल्द से जल्द वापस लिया जाए। हाल ही में करणी सेना के ज्ञापन देने के दौरान करणी सेना के पदाधिकारियों ने तौक़ीर मियां पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्हें चिन्हित कर उन पर भी उचित क़ानूनी कार्रवाई करने की मांग की। तमहीद युसूफज़ई पठान ने कहा कि आजकल मुसलमानों का क़त्ल-ए-आम, मॉब लिंचिंग और लगातार हिंदू राष्ट्र की मांग करना एक आम बात हो गई है। कभी गौ-कशी के नाम पर, कभी प्रतिबन्धित गौ-मांस के नाम पर आए दिनों मुसलमानों को मारा जा रहा है। इसके ख़िलाफ़ अगर कोई बोलता है तो उस पर मुक़दमा हो जाता है जैसे तौक़ीर मियां के साथ हुआ। तौक़ीर मियां ने इसी बेइमानी के ख़िलाफ आवाज़ उठाई और उन पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया। जुनैद और नासिर के क़ातिल घूम रहे हैं और तौक़ीर मियां को हिन्दुस्तान के संविधान की रक्षा के लिए निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा को रोकने के लिए ग़ैर-क़ानूनी तरीक़े से घर में नज़रबंद कर दिया जाता है। ज्ञापन में मांग की गई कि अगर तौक़ीर मियां  पर लगे मुक़दमे वापस नहीं होते हैं तो ईद के बाद बज़्म-ए-ग़ौस-ए-आज़म के साथ शहर भर की सभी छोटी व बड़ी तन्ज़ीमें सड़को पर उतर आएंगी और विरोध प्रदर्शन करेंगी। यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक तौक़ीर मियां पर लगे मुक़दमे वापस नहीं ले लिए जाते। ज्ञापन देने के दौरान बज़्म-ए-ग़ौस-ए-आज़म के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. रज़ा नूरी, राष्ट्रीय प्रवक्ता मुस्तफा नूरी, कोषाध्यक्ष ओवैस नूरी, मंडल अध्यक्ष फैसल ख़ान, ज़िलाध्यक्ष हाजी शोएब रज़ा, एडवोकेट सिकंदर ख़ान, एडवोकेट शाहिद अहमद, हाजी शारिक़ रज़ा, हाफ़िज़ इमरान क़ासमीं, वसीम तहसीनी सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।