Read in App

Daily Insider Desk
• Mon, 18 Apr 2022 3:55 pm IST

जन-समस्या

प्रदेश में फिर बढ़ने लगे कोरोना मरीज, सीएम योगी ने दिए अहम निर्देश

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवर को कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम-09 के साथ बैठक की। इस दौरान कोरोना से बचाव को लेकर उन्‍होंने अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि प्रदेश की सीमा से लगे कुछ राज्यों में कोविड के केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। एनसीआर के जिलों में भी इसका प्रभाव है।

सीएम योगी ने बैठक में एनसीआर के जिलों (गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत) और लखनऊ में सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाने की अनिवार्यता के निर्देश दिए हैं। बैठक में बताया गया कि एनसीआर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग के दौरान कोविड के ओमीक्रोन वैरिएंट की ही पुष्टि हुई है। विशेषज्ञों के अनुसार, संभव है कि केस की संख्या में बढ़ोतरी हो लेकिन अस्पताल में भर्ती होने या मरीज के अति गंभीर होने की स्थिति नहीं होगी। इस पर मुख्‍यमंत्री ने कहा कि लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन के लिए जागरूक किया जाए।

12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को दूसरी डोज के निर्देश

सूबे के मुखिया को बताया गया कि प्रदेश में वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 695 है। बीते 24 घंटों में 83 हजार 864 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 115 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 29 लोग इलाज से कोरोना मुक्त भी हुए। इस पर उन्‍होंने कहा कि हमें पूरी सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी। कोविड टीकाकरण अभियान की प्रगति संतोषप्रद है, लेकिन बच्चों के टीकाकरण को और तेज करने की जरूरत है। 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को पहली डोज के बाद अब पात्रता के अनुसार दूसरी डोज भी दी जाए।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि 700 निजी टीकाकरण केंद्र पर बूस्टर डोज लगवाया जा सकता है। इन टीकाकरण केंद्रों और बूस्टर डोज की महत्ता के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए। 18+ आयु के लोगों को बूस्टर डोज लगाए जाने में तेजी की अपेक्षा है। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी नागरिक टीकाकवर से वंचित न रहे।  

यह भी पढ़ें ...
लेखपालों को विवादित व पट्टे की जमीनों की सूची तैयार करने के निर्देश
Daily Insider Desk • Sun, 13 Nov 2022 3:08 pm IST
चेक लेना है तो लो, मैं दूसरे तरह का नेता हूं : कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय
Daily Insider Desk • Sat, 28 Jan 2023 9:14 am IST
kashmira shah 51 साल की उम्र में भी यंग एक्ट्रेसेज को देती हैं मात, तस्वीरें देख छूट जाते हैं फैंस के पसीने
Daily Insider Desk • Sat, 3 Dec 2022 8:30 am IST
विचारधारा के आधार पर जनता का विश्वास जीत रहा है अपना दल एस: आशीष पटेल
Daily Insider Desk • Sat, 24 Sep 2022 6:59 pm IST
220 लंबित मामलों में आज सुनवाई कर सकता है सुप्रीम कोर्ट, ये मामले हैं लिस्टेड...
Daily Insider Desk • Mon, 12 Sep 2022 2:00 pm IST
अभी फ्लॉप नहीं हुई Laal Singh Chaddha, आमिर का ये दांव फिल्म को बना देगा सुपरहिट!
Daily Insider Desk • Sat, 20 Aug 2022 7:30 pm IST