आगरा: डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत छात्र छात्राओं को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए आधार वैरिफिकेशन में लापरवाही करने वाले 10 खंड शिक्षा अधिकारियों पर बीएसए ने कार्रवाई की है। बीएसए ने इन सभी का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए हैं।
बीएसए प्रवीण कुमार ने बताया कि, डी बी टी के तहत सभी परिषदीय स्कूलों के छात्र- छात्राओं को छात्रवृत्ति समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आधार वेरीफिकेशन कराने के निर्देश दिए गए थे। जिसमें 10 ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। जिसको लेकर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।