Read in App

Daily Insider Desk
• Fri, 15 Jul 2022 3:08 pm IST

खेल

क्या ऋषभ पंत बने रोहित शर्मा का मलाल ?

रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में युवा खिलाड़ियों पर उनके टेलेंट के अनुसरा भरोसा जताते हुए दिखाई देते हैं। खिलाड़ियों के बैटिंग ऑर्ड्स में बदलाव से लेकर गेंदबाजी में नए खिलाड़ियों को आजमाने तक रोहित की कप्तानी में सब देखने को मिलता है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में रोहित ने पंत को पारी का आगाज करने का मौका दिया था, इस सीरीज से पहले किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि पंत कभी टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर उतरेंगे, मगर रोहित ने यह फैसला लेकर हर किसी को चौंकिया। अब इंग्लैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में भी उन्होंने पंत को लेकर एक ऐसा फैसला लिया जो टीम पर भारी पड़ा। हालांकि उनका यह फैसला गलत नहीं था।दरअसल, लॉर्ड्स वनडे में रोहित ने पंत को नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा। मगर पंत बिना खाता खोले अपना विकेट ब्रायडन कारसे को तोहफे के रूप में थमाकर पवेलियन लौट गए। पंत के रूप में भारत ने 29 के स्कोर पर तीसरा विकेट खोया और टीम इंडिया पर दबाव बढ़ता ही चला गया। हालांकि ऐसा नहीं है कि रोहित अगले मैच में ऐसा कुछ ट्राई ना करे। अगले मैच में हम पंत को नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए देख सकते हैं।