ललितपुरः राष्ट्रीय राज्य मार्ग-44 पर छुट्टा जानवर से एक तेज रफ्तार बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार दो युवक रोड पर गिर गए। जिसके बाद पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने दोनों को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के जिला सागर के मालथौन कस्बा के राय मोहल्ला के रहने वाले राकेश राय मालथौन के रहने वाले क्लीनर शान के साथ बाइक से ललितपुर आया था और काम निपटाने के बाद वो घर वापस जा रहे थे और रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।