बरेली: कोतवाली इलाके में 15 हजार के इनामी बदमाश ने हिस्ट्रीशीटर को देर रात गोली मार दी। गोली हिस्ट्रीशीटर की आंख में लगी जिससे वो गम्भीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली इलाके का रहने वाला विशाल और हिस्ट्रीशीटर चिरकुंडा किसी जमाने में दोस्त थे लेकिन अब दोनों की दुश्मनी हो गई है। विशाल की इज्जतनगर इलाके में फर्नीचर की दुकान है। जहां पर उसने कुछ दिन पहले फायरिंग की थी। इस मामले में उस पर 15 हजार का इनाम घोषित है।
बीती रात कोतवाली इलाके के मठ की चौकी के पास विशाल ने चिरकुंडा को गोली मार दी। गोली चरीरकुंडा की आंख में लगी जिससे वो गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कोतवाली इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने बताया कि दोनों की पहले दोस्ती थी लेकिन अब किसी बात पर दोनों में रंजिश हो गई। जिसके कारण घटना हुई है। चिरकुंडा की आंख में गोली लगी है। घटना की तहरीर लेकर कार्रवाई की जाएगी।