बरेली। बहनों में आपस में लड़ाई होने के बाद एक बहन ने गुस्से में आकर अलग खाना बनाया। उसके बाद जहर खा लिया जहर खाने के बाद 112 पुलिस को फोन किया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पहुंची। पुलिस ने किशोरी को भोजीपुरा सीएचसी में भर्ती कराया उस समय परिवार वाले घर पर नहीं थे। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने बरेली जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई।
थाना भोजीपुरा के गांव घंगोरा घगोरी निवासी शांति देवी ने बताया उनकी बेटी रितु और सपना में दोनों बहनों में आपस में लड़ाई हो गई थी दोनों ने अपना - अपना खाना अलग बनाया। रितु ने गुस्से में आकर बुद्धवार को सुबह जहर खा लिया और जहर खाने के बाद 112 पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने रितु 16 वर्षीय पुत्री हरदयाल को भोजीपुरा सीएचसी में भर्ती कराया।
रितु की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने बरेली के जिला अस्पताल को रेफर कर दिया रितु की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।