बरेली: मोटरसाइकिल से चाची के साथ दवा लेने जा रहे युवक की मोटरसाइकिल में डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। डीसीएम को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है जबकि ड्राइवर फरार हो गया। थाना भोजीपुरा के गांव तुलसीपुर रिठौरा निवासी जुनैद खान 20 वर्षीय पुत्र जाबिद खान अपनी भाभी नौशीन के साथ गांव से हवाई अड्डा गेट दवा लेने जा रहा था। रास्ते में डीसीएम ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे जुनैद खा गंभीर रूप से घायल हो गया। जुनैद को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान जुनैद खा की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।