बरेली: सावन के सोमवार पर शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ेगी। मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए अफसरों ने शनिवार को शहर के प्रमुख शिव मंदिरों का दौरा किया और मन्दिर के पुजारियों से बात करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। एडीजी जोन राजकुमार, आईजी रमित शर्मा, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज और एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने त्रिवटीनाथ, अलखनाथ समेत प्रमुख शिव मंदिर पहुंचे और मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अफसरों ने सीसीटीवी कैमरे आदि चेक किए। अफसरों ने मन्दिर के पुजारियों से भी बात की और उनसे सुझाव लिए।