बलिया: बलिया के जिला कारागार में बंद पति से मिलने गई पत्नी ने साथ मिलकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके बाद पति और पत्नी की हालत बिगड़ गई। जेल प्रशासन ने दोनों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पति की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के लिए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है। वहीं पत्नी की हालत स्थिर है और वह जिला अस्पताल में भर्ती है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, जिला कारागार में बंद 25 वर्षीय सूरज साहनी से मिलने के लिए उसकी पत्नी जेल में आई थी, जहां नियमानुसार जेल प्रशासन ने उसकी मुलाकात उसके पति सूरज साहनी से कराई। उसी दौरान पत्नी ने खुद बिस्कुट खाया और अपने पति को भी खिलाया और दोनों बेहोश हो गए। आनन फानन में जेल प्रशासन ने दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। इसी के साथ पति की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के लिए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है। वहीं पत्नी की हालत स्थिर है।
पति की हालत गंभीर
जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर की माने तो एक कैदी सूरज साहनी था जिसकी उम्र 25 साल है, उससे जेल में मिलने 23 साल की नीलम आयी थी। दोनों को इमरजेंसी में लाया गया है। उन लोगों ने जहर जैसा कोई पदार्थ खा लिया है। दोनों को भर्ती किया गया है। अभी प्राथमिक उपचार किया गया है, कैदी की स्थिति थोड़ी गड़बड़ लग रही है। प्राथमिक उपचार करके बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर किया गया है। महिला की स्थिति स्टेबल है उसका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों ने शुरूआती लक्षणों के आधार पर सल्फ़ास ज़हर खाये जाने की आशंका जताई है।