कौशांबी: जनपद में गुरु पूर्णिमा पर्व पर गंगा स्नान करने गए दो लोग गंगा में डूबा गए। दो लोगों के गंगा में डूबने की सूचना पर हड़कंप मच गया। नजदीक के ग्रामीणों ने एक को सुरक्षित बचा लिया, जबकि एक की मौत हो गई।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर गंगा घाट की है। यहां करीब 10 वर्षीय सुमित कुमार प्रजापति व करीब
21 वर्षीय अनिल कुमार प्रजापति निवासी गुलामीपुर अपने दोस्तों के साथ गंगा नदी
नहाने आए हुए थे। नहाते समय सुमित प्रजापति की डूब जाने की वजह से मौत हो गई, जबकि अनिल
प्रजापति को गोताखोरों ने बाहर निकाल लिया। सूचना पर मौके पर
पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।