बरेली: पश्चिमी उत्तर प्रदेश से बरेली निवासी शिशुपाल कठेरिया को महादलित परिसंघ (राष्ट्रीय) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बबन रावत से विचार विमर्श के बाद और कठेरिया का सामाजिक कार्यों में रुचि के साथ संगठनात्मक कार्यों का लंबा अनुभव तथा बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर में इनकी आस्था और महादलित परिसंघ में इनके विश्वास को देखते हुए इनको महादलित परिसंघ पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है। इनके मनोयन पर महादलित परिसंघ हर्ष व्यक्त करते बधाई एवं शुभकामनाएं दी।संगठन की ओर से कहा गया है कि वह अपने संगठनात्मक अनुभवों से महादलित परिसंघ को मजबूत बनाने एवं महादलित समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करें। शिशुपाल कठेरिया के प्रदेश महासचिव बनने पर श्याम सुंदर कठेरिया हरीश वाबू वाल्मीकि हरि सिंह वरदान हरवंश सिंह अमरीश कठेरिया एडवोकेट ने शुभकामनाएं दीं।