बहराइच: जिले के रिसिया थाना इलाके के नरैनापुर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में तीन किसान आ गए। जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई और तीसरा गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, नरैनापुर के रहने वाले इश्तियाक अहमद रविवार को ट्रैक्टर से खेत की जुताई करने जा रहे थे। उनके साथ उसका चचेरा भाई भी था। तभी खेत में एचटी लाइन का तार लटक रहा था और ट्रैक्टर एचटी लाइन की चपेट में आ गया। जिससे करंट लगने से चालक और उसके चचेरे भाई की मौत हो गई। इसके अलावा मौके पर ही मौजूद एक अन्य युवक भी झुलस गया।