राज्य
के कृषि एंव बागवानी मंत्रियों का राष्ट्रीय सम्मेलन बैगलोर में आयोजित किया गया ।
बैंगलोर में 14 और 15 जुलाई को आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में उत्तर प्रदेश से कृषि
मंत्री सूर्य प्रताप शाही और उद्यान राज्य मंत्री स्वातंत्र प्रभार दिनेश प्रताप
सिंह ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया ।
यूपी
से कृषि और बागवानी मंत्री हुये शामिल
बैंगलोर में आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में कृषि से सबंधित कई विषयों पर चर्चा की गई । कृषि एंव बागवानी मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता खुद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया । उत्तर प्रदेश से कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और स्वातंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह समेत विभाग कई उच्च अधिकारियों ने इस राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रतिभाग किया ।
कृषि
की उच्च तकनीक पर आधारित सम्मेलन
बैंगलोर में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन कृषि औऱ बागवानी क्षेत्र में आ रही नवीन तकनीकों से कैसे किसान फायदा उठा सकते इस पर आधारित था । जिसमें की डिजिटल कृषि तकनीक,ड्रोन का खेती किसानी में प्रयोग से लाभ ,कृषि यन्त्रीकरण और मृदा स्वास्थ्य समेत कई विषयों को लेकर के चर्चा की गई और प्रस्तुतिकरण किया गया ।
भारतीय
बागवानी अनुसंधान संस्थान
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सम्मेलन के बाद भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान का निरिक्षण किया ।जिसमें सब्जी और मशरुम उत्पादन को लेकर के इस्तेमाल की जा रही नवीन तकनीक को देखा।कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार से अपील करी की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिये की जाने वाली के वाई सी की तारीखों को और बढ़ाया जाये ,जिससे की कोई लाभार्थी छूटने न पाये ।