Read in App

Daily Insider Desk
• Tue, 12 Jul 2022 4:50 pm IST

अपराध

प्रधानी छीनने के लिए पूर्व प्रधान पप्‍पू शुक्‍ला ने रची दुर्गावती की हत्या की साजिश

गोरखपुर: गोरखपुर के रघुनाथपुर में ग्राम प्रधान दुर्गावती देवी की हत्या करने की कोशिश का खुलासा 24 घंटे में कर लिया है। पुलिस के अनुसार रघुनाथपुर गांव की महिला प्रधान दुर्गावती देवी की प्रधानी छीनने के लिए हत्या की साजिश रची गई थी। उन पर जानलेवा हमला किसी और ने नहीं बल्कि गांव के पूर्व प्रधान पप्पू शुक्ला ने हिस्ट्रीशीटर संजय यादव के जरिये कराई थी। दुर्गावती ने भाग कर जान बचाने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उन्हें दौड़ाकर कनपटी के पास गोली मार दी। गोली उनके चेहरे के पास लगी है। इलाज के लिए उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है, जहां वह खतरे से बाहर बताई जा रही हैं। पुलिस के अनुसार पूर्व प्रधान का इरादा वर्तमान प्रधान की हत्या करना था जिससे गांव में दोबारा चुनाव हो और परफॉमेंस ग्रांट के तहत आए करीब नौ करोड़ रुपये के बजट का वह बंदर बांट कर सके। फिलहाल हिस्ट्रीशीटर संजय उर्फ संजू यादव को हरपुर बुदहट क्षेत्र के कटाई टीकर के निकट बाग से सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा कर दिया। घटना में शामिल संजय यादव के दो अन्य साथियों के अलावा पूर्व प्रधान सहित पांच आरोपितों की तलाश जारी है।