बरेली: बरेली पुलिस ने पुरनापुर रोड पर अंग्रेजी शराब
के सेल्समैन के साथ हुई लूट का खुलासा किया है। लूट करने वाले छह डकैतों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हरुनागल
के पास 11 जुलाई की रात 10 बजे अंग्रेजी शराब
की दुकान के सेल्समैन धर्मवीर पुत्र स्वर्गीय शिशुपाल और हरविंदर पुत्र सोहन लाल
दुकान बंद कर रहे थे। तभी बोलेरो गाड़ी में सवार छह बदमाश आए और और
दोनों सेल्समैन को मार-पीट कर धमकाते हुए दुकान की बिक्री के 85 हजार रुपये, सैमसंग मोबाइल और
दुकान की चाबी छीन ले गए।
एसपी सिटी रविंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि
पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक थाना बिथरी चैनपुर को निर्देशित किया कि बदमाशों की
तुरंत धरपकड़ करें। पुलिस ने बालीपुर अहमदपुर को जाने वाली सड़क पर एक बोलेरो कार
खड़ी देखी, उसमें छह बदमाश बैठे हुए
थे। उनकी घेराबंदी करके उनके पास से तमंचा और 61 हजार रुपये बरामद किए। डकैती में प्रयोग की गई बोलेरो कार भी बरामद की।
पकड़े गए बदमाशों में रोहिताश, पुत्र कालीचरण, विचित्र पाल
पुत्र डालचंद, सनी पटेल पुत्र
स्वर्गीय धर्मपाल, आदित्य शर्मा उर्फ रोहित पुत्र शिव नारायण शर्मा, बिक्की पटेल
पुत्र हरीश पटेल, विकास पुत्र
मुकेश दीक्षित है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शीतांशु शर्मा, उप निरीक्षक कुमरेश त्यागी, राम रतन, देश दीपक, सिपाही चंद्रहास, यतेश, जसवीर और अमित कुमार मौजूद रहे।