Read in App

Daily Insider Desk
• Fri, 15 Jul 2022 4:27 pm IST

अपराध

रोडवेज बस की टक्कर से विक्षिप्त युवक की मौत

सोनबरसा/चौरीचौरा: यात्रियों को जल्द पहुंचाने की जद्दोजहद में रोडवेज की बसें अक्सर हादसे की शिकार होती रहती हैं। गौरखपुर के चौरीचौरा क्षेत्र के सोनबरसा बाजार में फोरलेन क्रासिंग पर शुक्रवार को सुबह करीब 8.30 बजे रोडवेज की अनुबन्धित बस की टक्कर से एक अज्ञात अर्द्धविक्षिप्त युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सोनबरसा चौकी की पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने अनुबन्धित बस को भी पकड़ कर कब्जे में ले लिया है। सुबह एक अज्ञात युवक सोनबरसा बाजार फोरलेन क्रासिंग पार कर रहा था तभी गोरखपुर जा रही अनुबन्धित बस ने टक्कर मार दिया। जिसमें युवक की मौके पर मौत हो गई। युवक की आयु लगभग 30 वर्ष बताया जा रहा है। वह लाल रंग का शर्ट और आसमानी रंग का लोवर पहना हुआ था। शव की शिनाख्त नही हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।