बरेली: रामचरितमानस पाठ अभद्र टिप्पणी करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने इस बाबत पुतला दहन करने के साथ ही इनका बहिष्कार करने की बात कही। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा सनातन धर्म का विरोध करने वाला व्यक्ति उनको स्वीकार नहीं है। सनातन धर्म का विरोध कर उन्होंने अपनी मानसिकता सिद्ध कर दी है। ऐसे व्यक्ति को समाज से बहिष्कृत करना चाहिए जो व्यक्ति हमारे धर्म और मानता के विरुद्ध चले। भगवान राम हमारे पूजनीय हैं। उन्होंने कहा स्वामी प्रसाद मौर्या ने जो अभद्र टिप्पणी की है वो समस्त समाज के लिए एवं सनातन धर्म पर ठेस पहुंचाने वाली है। जोकि घोर निंदनीय है। स्वामी प्रसाद मौर्य की अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं समस्त कार्यकर्ता व पदाधिकारी कड़ा विरोध करते हैं। इस मौके पर पवन संपर्क प्रमुख और नगर उपाध्यक्ष मौजूद रहे।