Read in App

Daily Insider Desk
• Wed, 13 Jul 2022 4:17 pm IST


अजवाइन से जुड़े ये घरेलू नुस्खे सिरदर्द के लिए बेहद असरदार

अगर आप भी सिरदर्द से अक्सर परेशान रहते हैं तो अजवाइन से जुड़े ये घरेलू नुस्खे अपनाकर अपनी परेशानी दूर कर सकते हैं। अजवाइन में थाइमोल की मात्रा अधिक होने की वजह से यह तत्व दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है। तो आइए जानते हैं सिरदर्द से राहत पाने के लिए कैसे करें अजवाइन का इस्तेमाल.. 

अजवाइन की चाय- अगर आपको सर्दी, जुकाम और खांसी की वजह से सिरदर्द हो रहा है, तो आप अजवाइन की चाय पी सकते हैं। इसके लिए एक गिलास पानी में 1 चम्मच अजवाइन उबाल लें। फिर छानकर इस पानी को पी लें। आप चाहें तो इसमें शहद भी मिला सकते हैं। अजवाइन की चाय पीने से आपको काफी हद तक सिरदर्द में आराम मिल सकता है।

अजवाइन सेक- अजवाइन सेक के लिए अजवाइन को लोहे के तवे पर गर्म करके किसी रूमाल या कपड़े में बांधकर एक पोटली बना लें। अब इस पोटली से गर्म सेक सिर पर लगाएं। अगर सर्दी या जुकाम है, तो इस पोटली को छाती पर भी लगा सकते हैं। इससे सिरदर्द से राहत मिलेगी।

अजवाइन चबाएं- अगर आपको गैस की वजह से सिरदर्द हो रहा है तो आप अजवाइन चबाकर भी सिरदर्द को काफी हद तक कम कर सकते हैं। अजवाइन में पाचन गुण मौजूद होते हैं, जो भोजन को आसानी से पचाने में मदद करते हैं। इससे पेट फूलने, गैस, एसिडिटी और सिरदर्द से छुटकारा मिल सकता है।