ओपो अपना अपकमिंग स्मार्टफोन 18 जुलाई को लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले ही Oppo Reno 8 5G और Oppo Reno 8 Pro 5G की कीमत लीक हो गई है. दोनों ही स्मार्टफोन ब्रांड की प्रीमियम सीरीज का हिस्सा होंगे. हमेशा की तरह कंपनी ने इन फोन्स के कैमरा पर फोकस किया है. ये फोन्स आकर्षक कीमत पर आने वाले हैं.
लॉन्च से पहले इन स्मार्टफोन्स की कीमत और कॉन्फिग्रेशन की डिटेल्स लीक हो गई हैं. कंपनी इन फोन्स की आधिकारिक कीमत 18 जुलाई को रिवील करेगी. ब्रांड ने इन हैंडसेट के कुछ फीचर्स जरूर कन्फर्म कर दिए हैं. आइए जानते हैं क्या होगी इनकी कीमत और फीचर्स.
Oppo Reno 8 सीरीज की कीमत लीक
वैसे तो इन फोन्स की आधिकारिक कीमत सामने नहीं आई है. लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Oppo Reno 8 की कीमत 29,999 रुपये हो सकती है. यह कीमत फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की होगी.
वहीं फोन का 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 31,999 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 33,990 रुपये की कीमत पर आएगा.
Oppo Reno 8 Pro 5G की बात करें तो ये हैंडसेट भी 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज ऑप्शन में आएगा. फोन की कीमत 44,990 रुपये से शुरू हो सकती है.