फिरोजाबाद: जिले के शिकोहाबाद में बीती रात चोरों ने बैंक कैशियर के घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवर और नकदी चुराकर फरार हो गए। सुबह घर का ताला टूटा देखकर परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
दरअसल, जसराना में कोऑपरेटिव बैंक में कैशियर के पद पर तैनात आदेश कुमार का शिकोहाबाद में घर है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से परिवार के साथ गांव में रह रहे थे। शनिवार की रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए। सुबह पड़ोसियों ने वारदात की सूचना आदेश कुमार को दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर देखा तो घर का सारा सामान इधर-उधर पड़ा हुआ था और अलमारी से गहने और रुपये गायब थे। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।