मेरठ: अपराधियों के खिलाफ जारी मेरठ पुलिस का अभियान सफल होता नजर आ रहा है। जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जबकि तीसरा साथी फरार बताया जा रहा है। पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश शरद गोस्वामी गैंग के बताए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार सुबह सूचना मिली कि कुछ बदमाश जागृति विहार एक्सटेंशन की तरफ किसी घटना की फिराक में है। मेडिकल इंस्पेक्टर संत शरण सिंह और एसओजी की ओर से धर्मेंद्र शर्मा की टीम ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। वहीं तीसरा बदमाश पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया। पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों की पहचान अरशद और शाहरुख के रूप में हुई है। अरशद शरद गोस्वामी गैंग का शातिर बदमाश बताया जा रहा है, जो गैंगस्टर के देहली गेट थाने में दर्ज एक मुकदमे में वांछित था।