अलीगढ़: सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में उमड़ने वाली शिवभक्तों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने लिए डीएम इंद्र विक्रम सिंह और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने शहर में पैदल गश्त किया।
डीएम एसएसपी ने रामघाट-कल्याण मार्ग पर पैदल गश्त की और यहां साफ सफाई दुरुस्त रखने और अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। सावन माह में कांवड़िए रामघाट-कल्याण मार्ग से ही होकर गुजरते हैं और अचलेश्वर धाम व खेरेश्वर धाम में जाकर भोलेनाथ का अभिषेक करते हैं।
एसएसपी ने कहा कि, पहले सोमवार को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। किसी तरह से माहौल न बिगड़ने पाए। इसके लिए पुलिस फोर्स की तैनाती के साथ ही लगातार गश्त किया जा रहा है।