Read in App

Daily Insider Desk
• Sun, 17 Jul 2022 1:58 pm IST

खेल

पीवी सिंधु ने जीता सिंगापुर ओपन, सीएम योगी ने ट्वीट कर दी बधाई

लखनऊ: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन सुपर 500 सीरीज टूर्नामेंट का फाइनल मैच जीत लिया है। उन्होंने चीन की ZY वांग को 21-9, 11-21, 21-15 से हराया। इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उन्‍हें बधाई दी है।

सिंगापुर ओपन सुपर 500 सीरीज टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए फाइनल के रोमांचक मुकाबले में पीवी सिंधु और ZY वांग के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। सिंधु ने निर्णायक तीसरे गेम में लगातार बढ़त बनाते हुए खिताब अपने नाम किया।

मुख्‍यमंत्री ने ट्वीट कर दीं शुभकामनाएं

इस अवसर पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा, देश की बेटी पीवी सिंधु को सिंगापुर ओपन 2022 में मिली ऐतिहासिक विजय के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्‍होंने आगे लिखा, आपकी जीत युवा खिलाड़ियों के जोश, जुनून और संकल्प को दृढ़ता प्रदान करेगी। हमें आप पर गर्व है...।