Read in App

Daily Insider Desk
• Mon, 3 Jan 2022 8:58 pm IST

ब्रेकिंग

श्रमिकों को हस्तांतरित हुई भरण पोषण भत्ते की रकम

बरेली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में 1 करोड़ 50 लाख कर्मकारों को भरण पोषण भत्ता या हितलाभ की कुल 1500 करोड़ रुपए की धनराशि, हर लाभार्थी को 500 रुपए प्रतिमाह की दर से, दो माह की धनराशि 1000 रुपए का वितरण का आज ऑनलाइन हस्तांतरण किया गयाइसमें बरेली के 105713 ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित श्रमिक सम्मिलित हैं।

गौरतलब है कि बरेली में ई-श्रम पोर्टल के तहत 31 दिसंबर, 2021 तक 15,39,622 श्रमिकों के पंजीयन हो चुके हैं, जिनको 500 रुपए प्रतिमाह प्रति श्रमिक के अनुक्रम में अगले चार माह तक भरण पोषण भत्ता 1000 रुपए दो किस्तों के रूप में प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने उक्त दोनों योजनाओं के अंतर्गत श्रमिकों के खातों में भरण-पोषण भत्ता का विवरण डीबीटी के माध्यम से किया।


इसका लाइव प्रसारण श्रम विभाग में ज़िलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और उपस्थित लगभग 600 श्रमिकों ने देखा। भरण-पोषण भत्ता श्रमिकों को दिए जाने पर उपस्थित श्रमिकों के चेहरे खिल उठे। श्रम विभाग में उपस्थित श्रमिकों में से पांच श्रमिकों को औपचारिक रूप से जिलाधिकारी ने स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए। उप श्रमायुक्त अनुपमा गौतम ने जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट का स्वागत किया।