Read in App

Daily Insider Desk
• Thu, 30 Dec 2021 9:40 am IST


अनुदेशकों का मानदेय 2000 रुपये बढ़ा, रसोइयों को साल में दो साड़ी और बीमा कवर

लखनऊः सीएम योगी ने बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में काम करने वाले 27,546 अंशकालिक अनुदेशकों के मानदेय में 2000 रुपये और 3,78,000 रसोइयों के मानदेय में 500 रुपये महीने की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। सीएम ने रसोइयों को साल में 2 साड़ी, एप्रन और हेडकेप का पैसा भी सीधे उनके खाते में जमा कराने और उन्हें आयुष्मान भारत या सीएम जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा देने की घोषणा की है। अनुदेशकों को अब 9000 रुपये महीने और रसोइयों को 2,000 रुपये महीने मानदेय भी मिलेगा।

सीएम योगी ने कहा कि अब रसोइयों को मनमर्जी से नहीं हटाया जा सकेगा। रसोइयों के खिलाफ शिकायत पर जांच कमेटी गठित की जाएगी। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही रसोइयों के खिलाफ कार्रवाई हो सकेगी। उन्होंने कहा कि रसोइयों के सेवा नवीनीकरण के लिए संबंधित विद्यालय में उसके पाल्य के होने की बाध्यता पर विचार किया जाएगा। सीएम ने कहा कि आने वाले समय में अंशकालिक अनुदेशकों को जॉब की गारंटी के लिए उनकी सेवाओं को बेहतर बनाने और उसे अच्छे ढंग से आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। 

परिषदीय स्कूलों के प्रति बदली धारणा 
सीएम ने कहा कि बीते साढ़े चार वर्षों में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में हुए सुधार कार्यों से उनके प्रति धारणा बदली है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले परिषदीय स्कूल बंद होने के कगार पर थे। लेकिन प्रदेश सरकार की पहल और प्रयास से बीते चार वर्ष में परिषदीय स्कूलों में 54 लाख नए नामांकन हुए है। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत 1.30 लाख विद्यालयों का कायाकल्प किया है।