बस्ती: उत्तर प्रदेश लोक सेवा द्वारा आयोजित परीक्षा जीआईसी लेक्चरर मेन एग्जाम 2020 में विद्यालय के पूर्व छात्र/ भैया उमाशंकर पुत्र अमरनाथ ने परीक्षा पास कर 58वें स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। बता दें कि इस परीक्षा में 1586 प्रतिभागी सम्मिलित थे। जिसमें 122 छात्रों का चयन होना था। जिसमें भैया उमाशंकर ने 58वें स्थान पर अपनी जगह बनाकर विद्यालय, जनपद और प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया। इन्होंने इसका श्रेय अपने माता पिता तथा गुरुजनों को दिया।
विद्यालय प्रबंध समिति ने भैया उमाशंकर के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविंद सिंह ने भैया उमाशंकर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य शैलेन्द्र त्रिपाठी, विनोद सिंह, राजीव श्रीवास्तव, आशीष सिंह, अश्विनी पांडेय, प्रदीप गुप्ता, अंकित कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।