Read in App

Daily Insider Desk
• Tue, 3 May 2022 3:36 pm IST

अपराध

बारात में बवाल, कुएं में मिला बाराती का शव

सोनभद्र: बारात में बवाल होना आम होता जा रहा है। सोनभद्र जिले में एक शादी समारोह के दौरान आर्केस्‍ट्रा में आई नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर बवाल हो गया। घराती और बाराती पक्ष में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान 4 लोग घायल हो गए। आरोप है कि इसी दौरान बिहार के कैमूर जिले से बारात में आए 25 वर्षीय सरोज शाह को पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बाद में उसका शव एक सूखे कुएं से बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।