बरेली: काली मस्जिद के मुतावल्ली इब्राहिम अल्वी ने नमाज के समय धूप व गर्मी से बचने के लिए जोगी नवादा काली मस्जिद में तिरपाल डलवाने की व्यवस्था करने की मांग एसीएम प्रथम से की है। इस पर थाना बारादरी पुलिस को निर्देशित किया गया है।
मस्जिद के मुतावल्ली इब्राहिम अल्वी ने बताया कि गर्मी बहुत
है और कड़ाके की धूप पड़ रही है। इस कारण जोगी नवादा
काली मस्जिद में नमाजियों को दोपहर में नमाज पढ़ने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। मस्जिद
में बच्चे, बुजुर्ग सभी नमाज पढ़ते हैं। कई लोगों की तबीयत
भी विगड़ गई है। मस्जिद में पेड़ था, जिससे छाया हो
जाती थी। बीते सप्ताह आंधी के कारण पेड़ भी गिर गया। मस्जिद में छाया के लिए दोपहर
में तिरपाल लगाने की मांग की है। एसीएम प्रथम ने थाना बारादरी पुलिस को आदेश दे
दिए हैं कि नियमानुसार कार्यवाही करायी जाए।