सोनभद्र: सोनभद्र जनपद के पन्नूगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनवल गांव में गत सोमवार को दो पक्षों में हुई मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसमें से एक युवक की ट्रामा सेंटर वाराणसी में मंगलवार की रात उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बभनवल गांव निवासी एक पक्ष के राममूरत और दूसरे पक्ष से शिवमूरत के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें दोनों पक्षों के परिवार के लोग लाठी डंडा लेकर आमने-सामने हो गए और मारपीट होने लगा। जिसमें 58 वर्षीय राम मूरत, दूसरे पक्ष के 38 वर्षीय रमेश कुमार व 55 वर्षीय शिव मूरत निवासी बभनवल घायल हो गए थे। सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था जहां से गंभीर हालत होने पर रमेश को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया था।