चंदौली: शिक्षकों की समस्याओं और मांगों के पूरा न होने से माध्यमिक शिक्षक संघ 16 जुलाई को धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। शिक्षक संघ पूरे प्रदेश में डीआईओएस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। धरना प्रदर्शन मे शामिल होने के लिए सभी स्कूलों के शिक्षकों से समर्थन मांगा गया है।
प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य दिनेश चन्द्र राय ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण कराना संगठन जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सरकार सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के प्रति उदासीन रवैया अपना रही है। जिसको लेकर कई बार अधिकारियो को ज्ञापन सौंपा गया। लेकिन समस्याओं पर कोई सुनवाई नहीं हुई।