मथुरा: महावन थाना इलाके में यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 117 के पास खेत में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों ने शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त करने में पुलिस जुटी हुई है।
महावन क्षेत्र में अलीपुर तारापुर गांवों के बीच राजा राम निवास कारब के खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। शव जानवरों द्वारा क्षतिग्रस्त किया हुआ था। शव की जानकारी मिलते ही आसपास गांव के लोग एकत्रित हो गए, लेकिन कोई शिनाख्त नहीं हुई। पुलिस आसपास लोगों से पूछताछ कर शिनाख्त करने में जुटी हुई है।