लखनऊ: एसकेडी एकेडमी की राजाजीपुरम, आईएससी एवं जूनियर शाखा के कक्षा-प्री स्कूल से कक्षा-5 के वार्षिक परीक्षा परिणाम दिवस के अवसर पर वार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित किये गये। प्रत्येक वर्ष के भांति विद्यालय के कर्मठ छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में अपना वर्चस्व कायम रखते हुए, इस बार भी अति-उत्तम परिणाम दिए और इसी परिणाम स्वरूप उन्हें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति-पत्र, महत्वपूर्ण किताबें व पदक प्रदान किये गये। वर्ष भर जिन विद्यार्थियों ने कक्षाओं में अधिकतम उपस्थिति दर्ज कराई, बेस्ट रीडर एवं अच्छे आचरण करने वाले सभी बच्चों को भी पुरस्कार प्रदान किये गये। 24 मार्च, 2023 से कक्षा-प्री स्कूल से कक्षा-5 तक का नया शिक्षण सत्र भी प्रारम्भ हो रहा है।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक मनीष सिंह ने शिक्षा की गुणवत्ता को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए हाइटेक टेक्नोलॉजी एवं आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी देते हुए इसे बढ़ावा देने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि हमारा सदैव प्रयास रहता है कि हम अपने विद्यार्थियों को अच्छी षिक्षा व वातावरण प्रदान करें जैसे कि होलिस्टिक डेवलेपमेंट, विजुअल एवं परफारर्मिंग आर्ट, मोबाइल ऐप इत्यादि।
विद्यालय कि निदेशक मनीष सिंह, उप निदेशक निशा सिंह, सहायक निदेशक कुसुम बत्रा, अंजु सिंह, प्रधानाचार्या आईएससी शाखा ने सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों व उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई दी और जिनके प्राप्तांक कम थे उन्हें उत्साहित करते हुए सलाह दी कि वे सभी और परिश्रम करें।
-आरएल पाण्डेय की रिपोर्ट