Daily Insider Desk • Thu, 25 May 2023 10:30 pm IST
मनोरंजन
जल्द रिलीज होगा वेब सीरीज 'असुर' का दूसरा पार्ट, मेकर्स ने फर्स्ट लुक जारी कर किया ऐलान
पॉपुलर हिंदी वेब सीरीज 'असुर' के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का अनाउंसमेंट कर दिया है। इसके साथ ही फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है। 'असुर 2' के पहले लुक काफी डरावना है जिसे देखकर पक्का आपके रौंगटे खड़े हो जायेंगे। अरशद वारसी और बरुन सोबती अभिनीति वेब सीरीज 'असुर' साल 2020 में रिलीज हुई थी।
इस सीरीज को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। ऐसे में सोशल मीडिया पर लगातार 'असुर 2' लाने की डिमांड होती रही है। बता दें कि 'असुर' में साइंस, धर्म और क्राइम के बीच फंसी एक ऐसी पेचीदा कहानी को दर्शाया गया था जिसने हर किसी के होश उड़ा दिए थे। इस सस्पेंस थ्रिलर सीरीज में क्राइम के साथ-साथ धर्म और माइथोलॉजी के इंटेंस मिक्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अब इसी कहानी को 'असुर 2' के साथ मेकर्स एक कदम आगे लेकर जाने वाले हैं।