चंदौली: जिले के धीना थाना पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम की मदद से गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने आठ लाख रुपये कीमत का गांजा बरामद किया है। गांजा की तस्करी ओडिसा से करके लाई जा रही थी। जिसे हरहुआ ले जाया जा रहा था।
थाना पुलिस इमिलिया तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत करीब आठ लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी तस्कर को जेल भेज दिया।