Read in App

Daily Insider Desk
• Wed, 13 Jul 2022 8:04 pm IST


150 सुलभ आवासों में मिला अवैध कब्जा, अब होगी कड़ी कार्यवाही

लखनऊ: एलडीए के उपाध्यक्ष डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के आदेश पर कराये गये सुलभ आवासों के सर्वे में लगभग 150 आवासों में अवैध कब्जे मिले हैं। इसी के मद्देनज़र लखनऊ विकास प्राधिकरण विशेष अभियान चलाकर इन आवासों को खाली कराने के साथ ही अवैध अध्यासियों के खिलाफ कार्यवाही करेगा। समीक्षा बैठक में उपाध्यक्ष ने इस सम्बंध में आदेश भी जारी कर दिये हैं। अब इन आवासों का आवंटन निरस्त करके एक महीने में लाटरी करायी जाएगी।

टीम की गई थी गठित, अलग अलग ब्लॉक्स में हुआ सर्वे

बता दें कि एलडीए उपाध्यक्ष द्वारा बहुमंजिला आवासीय योजनाओं में रहने वाले आवंटियों की शिकायतों के समाधान के लिए समस्त आरडब्ल्यूए के साथ बैठक की गयी थी। इसमें सुलभ आवास योजना के आरडब्ल्यूए द्वारा कालोनी के भवनों में अवैध कब्जों की शिकायत की गयी थी। उपाध्यक्ष ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्यवाही के लिए 20 अधिकारियों की टीम गठित की थी। इन टीमों द्वारा सुलभ आवास योजना के अलग-अलग ब्लोकों में जाकर सर्वे किया गया, जिसमें लगभग 150 आवासों में अवैध कब्जे मिले। उपाध्यक्ष ने इसकी समीक्षा करते हुए कार्यवाही के लिए आदेश जारी किये हैं।

उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन आवासों में प्रथम दृष्ट्या अवैध कब्जे पाये गए हैं, उनका एक बार अभिलेखीय स्तर पर पुनः परीक्षण करा लिया जाए। इसके बाद आगामी शनिवार और रविवार को विशेष अभियान चलाकर अवैध कब्जों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जिन आवासों में अवैध अध्यासियों द्वारा अपना ताला लगाया गया है, उन्हें सील कर दिया जाए। वहीं, जिन आवासों में अवैध अध्यासी रहते हुए मिलें, उनमें पुलिस बल के सहयोग से खाली कराने की कार्यवाही की जाए।