मैनपुरी: जिला पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के 30 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 68 बाइक और एक चार पहिया वाहन के साथ ही पांच तमंचा भी बरामद किए हैं। वाहनों की कीमत 75 लाख रुपये बताई जा रही है। जिले की आठ थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए ये गिरफ्तार की है।
एसपी कमलेश दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि, ये गैंग दूसरे राज्यों समेत यूपी के तमाम जिलों में वाहनों की चोरी करते थे। इनका बड़ा गैंग काम कर रहा है। जिसके 30 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। अभी अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।