- वाराणसी, कानपुर सहित नौ जिलों में स्थित मेडिकल कालेजों के चिकित्सक हुए शामिल
बरेली: एसआरएमएस मेडिकल कालेज स्थित रीजनल सेंटर में मेडिकल एजूकेशन टेक्नोलाजी की तीन दिवसीय वर्कशाप का शनिवार को समापन हुआ। इसमें वाराणसी, कानपुर, सीतापुर, बदायूं और बरेली समेत नौ जिलों के मेडिकल कालेज और हास्पिटल में कार्यरत 28 चिकित्सक शामिल हुए। समापन पर एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देवमूर्ति ने सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने चिकित्सकों को मेडिकल एजूकेशन टेक्नोलाजी में पारंगत करने के लिए 30 जून 22 को एसआरएमएस मेडिकल कालेज में रीजनल सेंटर स्थापित किया था।
डिपार्टमेंट आफ मेडिकल एजूकेशन की ओर से इस रीजनल सेंटर में 18 जनवरी को पहली तीन दिवसीय रिवाइज बेसिक कोर्स वर्कशाप हुई थी। इसके बाद आठ से 10 फरवरी, 22 से 24 फरवरी को भी इसका आयोजन हुआ। चौथी रिवाइज बेसिक कोर्स वर्कशाप 16 मार्च को आरंभ हुई और आज इसका समापन हुआ। इसमें नेशनल मेडिकल काउंसिल की पालिसी के तहत चिकित्सकों को विभिन्न टॉपिक्स पर जानकारी दी गई।
के कंवीनर डा.जसविंदर सिंह और कोकंवीनर डा.संध्या चौहान ने बताया कि रिवाइज बेसिक कोर्स वर्कशाप में होमी भाभा कैंसर हास्पिटल वाराणसी, आटोनामस स्टेट मेडिकल कालेज हरदोई, गवर्नमेंट मेडिकल कालेज बदायूं, गवर्नमेंट मेडिकल कालेज शाहजहांपुर, वरुण अर्जुन मेडिकल कालेज शाहजहांपुर, रुहेलखंड मेडिकल कालेज बरेली, सीतापुर आई हास्पिटल, सरस्वती मेडिकल कालेज उन्नाव, रामा मेडिकल कालेज कानपुर के 28 चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। समापन पर एसआरएमएस मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा.एसबी गुप्ता, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा.आरपी सिंह, एयर मार्शल (सेवानिवृत) डा. महेंद्र सिंह बुटोला, डा.पियूष कुमार, डा.रोहित शर्मा सहित तमाम फैकेल्टी मेंबर उपस्थित रहे।